कैलिफोर्निया में दिख रहा तबाही का मंजर, 11,000 आकाशीय बिजली और आग से स्थिति भयावह

By: Ankur Fri, 21 Aug 2020 11:28:16

कैलिफोर्निया में दिख रहा तबाही का मंजर, 11,000 आकाशीय बिजली और आग से स्थिति भयावह

प्राकृतिक तबाही अपने साथ कई अडचनें और परेशानियां लेकर आती हैं। इसकी वजह से तबाही का भयावह नजारा देखने को मिलता हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा हैं कैलिफोर्निया में जहां पिछले 72 घंटों में 11,000 आकाशीय बिजली गिरने से एक बड़ा इलाका आग का प्रकोप झेल रहा हैं। आग की लपटों की वजह से सैकड़ों घर जलकर राख हो गए हैं। अधिकारियों का कहना है उत्तरी कैलिफोर्निया में 50 इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है और हजारों की संख्या में लोग बेघर हो गए हैं।

बड़े क्षेत्र में फैले रही आग ने पूरे क्षेत्र को धुएं में धकेल दिया है जिसकी वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कैलिफोर्निया के गवर्नर गाविन न्यूजोम ने कहा, 'हम पहली बार ऐसा देख रहे हैं जहां आग की वजह से स्थिति भयावह हो गई है। हमने कई सालों तक ऐसा नहीं देखा है।' साथ ही उन्होंने कहा कि दमकल की 375 गाड़ियां राज्य के बाहर से मंगाई गई है।

news,latest news,california news,california wildfire,fire lightning strike ,न्यूज़, लेटेस्ट न्यूज़, कैलिफोर्निया, कैलिफोर्निया में आग, कैलिफोर्निया में तबाही, आकाशीय बिजली

सरकार के मुताबिक, 'राज्य में पिछले 72 घंटे में 11000 आकाशीय बिजलियां गिरने की वजह से 367 जगहों पर आग लगने की खबर है। राहत बचाव कार्य जारी है और इस पर काबू पाने के सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं।

जंगल की आग ने उत्तरी कैलिफोर्निया के वैकविल शहर के पास भी भारी तबाही मचाई है। यहां शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया था कि करीब19000 एकड़ जमीन तबाह हो गई है। आग का धुआं सैन फ्रांसिस्को तक फैल गया है। तेजी से फैल रही आग की वजह से यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। एंग्विन और डियर पार्क के छोटे समुदायों में कई हजार लोगों को बाहर निकालने का आदेश दिया गया है।

ये भी पढ़े :

# एक्शन में CBI, सुशांत राजपूत का कुक गिरफ्तार, होगी पूछताछ

# ट्रंप के फिर से राष्ट्रपति चुने जाने पर बोले बराक ओबामा, खतरे में आ जाएगा अमेरिका का लोकतंत्र

# राजस्थान / अजमेर में रिकाॅर्ड 233 और जयपुर में 202, 19 जिलों में नहीं मिले मरीज, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 66,619

# मां की ममता पर खड़े हुए सवाल, नवजात बेटी को बीच सड़क पर छोड़ा, भूख से बिलखती रही बच्ची

# कोरोना / अगस्त में अमेरिका-ब्राजील को पीछे छोड़ भारत पहले स्थान पर पहुंचा, कुल मरीजों का आंकड़ा 29 लाख के पार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com